दिल्ली के लोदी कॉलोनी थाना एसएचओ पर महिला एसआई ने लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। लोदी कॉलोनी एसएचओ अपने ही थाने में घिर गए हैं। उन पर थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक (एसआई) ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत थाने की डेली डायरी एंट्री में दर्ज की है। इसके बाद मामला दक्षिण जिला समेत पूरे महकमे में सुर्खियां में बना हुआ है। एसआई का आरोप है कि एसएचओ हमेशा ही उनसे अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकाते हैं। यहां तक महिला एसआई ने एसएचओ प्रफूल्ला कुमार झा पर वसूली के भी आरोप लगाए हैं। मामला वरिष्ठ अधिकारियों की संज्ञान में आ चुका है। इसके बाद अंदरखाने इस विवाद की जांच कराई जा रही है। दक्षिण जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन ने पुष्टि की करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत में महिला एसआई ने अपना दर्द बयां करते हुए डेली डायरी में लिखा है कि 18 फरवरी को उसकी तीन वर्षीय बेटी को तेज बुखार था। ड्यूटी तैनात अधिकारी को सूचना देकर एसआई बेटी की देखभाल करने घर चली गई। इस बात पर एसएचओ भड़क गए और उसे थाने में बुलवाकर लंबित काम को पूरा करने का दबाव बनाया। बेटी को बुखार में तड़पती छोड़कर वह थाने पहुंची और अपनी फाइल को पूरा कर अधिकारी के हवाले किया। इसके बाद वह बेटी के पास घर गई।
आरोप है कि एसएचओ हमेशा ही उसके काम में कोई न कोई कमी निकालकर उसे जानबूझकर परेशान करते हैं। थाने में महिला स्टाफ की मौजूदगी में बेहद अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल के अलावा गाली-गलौच करते हैं। अगर कोई ऐसा करने के लिए मना करता है तो खुद को थाने का एसएचओ होने की बात कर ऐसे ही बात करने की बात कहते हैं। एसआई का कहना है कि उसने कई बार थाने में होने वाली इस व्यवहार की सूचना एसीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को दी, लेकिन अनसुना कर दिया गया। एसआई ने डीडी एंट्री में कहा है कि वर्ष 2014 में भर्ती होने के बाद उसने कई थानों में ड्यूटी की। हमेशा उसके काम की तारीफ की गई, लेकिन 25 जुलाई, 2021 को जब से वह लोदी कॉलोनी थाने में ट्रांसफर होकर आई, अचानक उसके काम में कमियां निकालकर उसे छोटी-छोटी बातों पर जलील किया जाने लगा। वह ना तो अपनी मर्जी से कहीं जा सकती है और ना ही आ सकती है। यहां के एसएचओ उसकी लोकेशन पर नजर रखते हैं। ऐसे में उसे ड्यूटी करने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। अपनी शिकायत में महिला एसआई ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए इस संबंध दखल देने की अपील की है। एसएचओ प्रफूल्ला कुमार झा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button