यूपी हिंसा के आरोपियों पर चला बुलडोजर तो इमरान खान को हुआ दर्द, ट्वीट कर उगला जहर

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के कथित विवादित टिप्पणी को लेकर देश में खूब विरोध प्रदर्शन हुआ। जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में प्रदर्शन हुआ जिसमें पथराव और आगजनी भी की गई। इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। हिंसा के मुख्य आरोपियों के घरों पर बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है। भारत में बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है तो पाकिस्तान को दर्द हो रहा है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। अपने ट्वीट में इमरान खान ने लिखा कि यह चौंकाने वाला है कि भारतीय अधिकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता के ईशनिंदा बयानों का विरोध करने वाले भारतीय मुसलमानों के घरों को ही नष्ट कर दिया।

इसके साथ ही इमरान खान ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि भारत ने अपने मुस्लिम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की बजाय उनके घरों को ही ध्वस्त कर दिया। दुनियाभर के मुसलमान बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यह अमानवीय, फासीवादी कार्रवाई पूरी तरीके से निंदनीय है। आपको बता दें कि प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद जो हिंसा हुई थी। उसके मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नष्ट कर दिया। जावेद मोहम्मद की पत्नी का दावा है कि अगर उनके पति नहीं बल्कि उनके नाम पर था। इतना ही नहीं, खबर यह भी है कि उत्तर प्रदेश सरकार आगे भी कई घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर सकती है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान को दर्द क्यों हो रहा है?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज कीं और इस मामले में 350 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्य के नौ जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शर्मा की कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किये गये थे।अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार की शाम यहां जारी एक बयान में बताया, राज्य के नौ जिलों से 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में नौ जिलों में 13 प्राथमिकियां दर्ज की गईं।’’ जिलेवार ब्यौरा देते हुए कुमार ने बताया, प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 84, हाथरस में 55, आंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में छह, जालौन में पांच और लखीमपुर खीरी में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button