संयुक्त राष्ट्र बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नई दिल्ली डेस्क। संयुक्त राष्ट्र बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा जिला ने अनुग्रह राष्ट्रीय संस्था के सहयोग से आज दिनांक 15.06.2022 को स्वाभिमान परिसर कस्तूरबा नगर में “सुरक्षित और गरिमामई वृद्धावस्था ” अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर. सत्यासुंदरम डी. सी. पी. शाहदरा थे और कार्यक्रम श्री प्रणत कुमार जोशी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा जिला की अध्यक्षता में किया गया। श्री प्रणत कुमार जोशी (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा) ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी वरिष्ठ नागरिको को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया। मुख्य श्री आर. सत्यासुंदरम डी. सी. पी. शाहदरा ने कहा की दिल्ली पुलिस सदैव सभी लोगो के साथ मिलकर काम करेगी यदि किसी को मुझसे मिलना है तो वे आ सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ आभा चौधरी अध्यक्ष अनुग्रह, डॉ अम्बिका वर्रिएर वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक अनंदा सेण्टर फॉर काउन्सलिंग, श्रीमती राजकुमारी उपाध्यक्ष अनुग्रह एवं दिनेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, लॉ स्टूडेंट्स एवं पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इसको सफल बनाया।नीता मेहता, गुलबीर वालिया, राकेश सेठी, धवल मोहन, अमर सिंह तथा कई सीनियर मेंबर्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अंत में सभी ने जलपान का आनंद लिया।