फर्जी वीजा से रह रहा चीनी नागरिक गर्लफ्रेंड सहित गिरफ्तार
नोएडा ब्यूरो। फर्जी वीजा के सहारे दिल्ली-एनसीआर में टिके रहने के आरोपी को महिला मित्र सहित बीटा-2 थाना पुलिस ने गुरुग्राम के फाइव स्टार ताज होटल से गिरफ्तार किया है। शक है कि आरोपी देश में रहकर जासूसी कर रहा था।उसपर चीन से दो नागरिकों को अवैध तरीके से बुलाकर उनको ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रींस सोसाइटी में किराए पर फ्लैट पर ठहराने का भी आरोप है। सोमवार शाम चीनी नागरिक और उसकी भारतीय गर्लफ्रेंड से आईबी और लोकल इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी वीजा और कई भारतीय सिम कार्ड भी बरामद की हैं। तीन दिन पहले जासूसी के शक में पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक लु लैंग और यू हेलंग के दोस्त सु फाई उर्फ काएला (36) को बीटा-2 थाना पुलिस ने नगालैंड के कोहिमा निवासी महिला मित्र पेटेख रेनुओ (22) के साथ गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया है। सु फाई चीन के झांग-गुआंग जिले का निवासी है।
खास बात यह है कि उसके वीजा की अवधि जुलाई 2020 में समाप्त हो गई थी। वीजा को फर्जी तरीके से प्रिंटर से कागज एडिट कर आरोपी बिना वीजा के जेपी ग्रींस सोसाइटी में किराए पर फ्लैट लेकर रह रहा था। पुलिस ने गुरुग्राम स्थित पांच सितारा होटल के कमरे से पकड़ा है।जिस कमरे में दोनों ठहरे थे उसको सील कर दिया गया है। कमरे में चीनी नागरिक का लैपटाप व अन्य सामान बंद है। आईबी और लोकल इंटेलिजेंस इसकी जांच में अहम सुराग मिलने की संभावना है। हालांकि, पुलिस की गिरफ्त में आते ही चीनी युवक ने मोबाइल का पूरा डाटा डिलीट कर दिया है।