शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म मेजर, रगो में दौडे़गा देशभक्ति का जज्बा
जून के महीने का पहला शुक्रवार कई बड़ी फिल्मों भरा हुआ है। शुक्रवार, 3 जून को अदीवी सेष स्टारर मेजर, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और कमल हासन स्टारर फिल्म विक्रम रिलीज हो रही है। इनमें से कौन सी फिल्म बाजी मार ले जाएगी। इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन हां हम आपको ये बता सकते हैं कि ये फिल्में कैसी होने वाली हैं। यहां हम आपको अदीवी सेष स्टार फिल्म का पहला रिव्यू देने जा रहे हैं।फिल्म मेजर में अदीवी सेष की कमाल परफोर्मेंस और जबरदस्त ट्रेनिंग उनके रोल में झलक रही है। उन्होंने पूरी तरह शो अपने नाम कर लिया है। मेजर के पास एक रोमांचकारी और मनोरंजक कहानी है जो बिना कट्टरता के देशभक्ति पैदा करती है। 26/11 हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी है। फिल्म में एक्टर अदिवी सेश ने मुख्य भूमिका निभाई है। अदिवी ने मुख्यत: तेलुगू फिल्मों में काम किया है। सोमवार को एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अदिवी के अपोजिट सई मांजरेकर हैं। उनके अलावा प्रकाश राज और शोभिता धुलिपाला ने भी अहम भूमिका निभाई है।
इसे हिन्दी और तेलुगू में बनाया गया है। फिल्म के निर्देशक शशि किरण टिक्का हैं। फिल्म की शुरुआत कश्मीर के एक सीन से होती है जहां संदीप उन्नीकृष्णन बने अदिवी से पूछा जाता है कि वो बॉर्डर पार करके पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर क्यों गए। तब अदिवी जवाब देते हैं, ‘हमारा ही तो है सर।‘ ट्रेलर में आगे संदीप के बचपन की झलक दिखाई गई है। बैकग्राउंड में उनकी आवाज आती है तो दूसरी ओर स्क्रीन पर मुंबई हमले का सीन दिखाया जाता है। फिल्म में संदीप की कॉलेज लाइफ, सेना की ट्रेनिंग, लव लाइफ और आगे मुंबई हमले में उनकी वीरता और जज्बे को दिखाया गया है। फिल्म को देख सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ की याद आ जाती है जिसमें उन्होंने विक्रम बत्रा का रोल किया था। ‘मेजर’ फिल्म में ऐसे कई सीन आते हैं जो भावुक कर देने वाला होता है।संदीप उन्नीकृष्णन के रोल में अदिवी हूबहू उनकी तरह दिखते हैं। फिल्म में उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट से लेकर एक सोल्जर बनने तक के सफर को दिखाया है। फिल्म में प्रकाश राज और रेवती संदीप के पैरेंट्स की भूमिका में है। प्रकाश राज एक बेहतरहीन अभिनेता हैं, वह छोटे से रोल में भी जान डाल देते हैं। ट्रेलर में वह दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। फिल्म मेजर की टक्कर 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम से होने वाली है। देखना होगा कि इनमें दर्शक किसे देखना ज्यादा पसंद करते हैं।