एनआईए कोर्ट के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा मूसेवाला का हत्यारोपी लॉरेंस बिश्नोई, कोर्ट से मांगी सुरक्षा
नई दिल्ली। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए कोर्ट के बाद मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है। उसने हाईकोर्ट से मांग की है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उसे सुरक्षा प्रदान की जाए और पंजाब पुलिस को उसे न सौंपा जाए। गौरतलब है कि सोमवार को एनआईए कोर्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दायर एक ऐसी ही याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। याची ने अपने एनकाउंटर की संभावना जताते हुए जेल अधिकारियों को पंजाब पुलिस को उसकी हिरासत न देने का निर्देश देने की मांग की थी। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने कहा कि आरोपी के पास अदालत के समक्ष आवेदन दायर करने का कोई आधार नहीं है।
आवेदन में तिहाड़ जेल अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई थी कि बिश्नोई के खिलाफ पंजाब या किसी अन्य राज्य पुलिस के किसी भी पेशी वारंट के बारे में अदालत को पूर्व सूचना दी जाए और किसी अन्य राज्य की पुलिस को उसकी हिरासत न दी जाए। याची ने आवेदन में कहा है कि राजनीतिक रंजिश के चलते उसे पंजाब पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ की आशंका है।
आरोपी यहां कड़े एमसीओसी (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण) अधिनियम के तहत किए गए अपराध के मुकदमे का सामना कर रहा है। आवेदन में कहा गया है कि राज्य की कोई भी पुलिस उसके खिलाफ तिहाड़ जेल में उसके खिलाफ लंबित किसी भी मामले की बिना उसकी शारीरिक हिरासत के जांच कर सकती है या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे किसी अन्य अदालत में पेश कर सकती है।
आवेदन में कहा गया था कि उसके पेशी वारंट की अनुमति दी जाती है तो आरोपी के वकीलों को सूचित किया जाए व उसकी हिरासत उचित सुरक्षा व्यवस्था की शर्त के साथ दी जाए। आरोपी को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ा जाए और पारगमन के दौरान वारंट पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि याचिकाकर्ता को दिल्ली के बाहर किसी अन्य अदालत में पेश करते समय पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल था। मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।