पुलिस की पीआरवी बाइक जली, पुलिसकर्मियों ने कूदकर बचाई जान
गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्धनगर के दादरी में जीटी रोड पर दुकान के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी बाइक में अचानक आग लग गई। हालांकि धुआं निकलते देख पुलिसकर्मी व होमगार्ड बाइक छोड़कर बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे दकमल कर्मियों ने आग को बुझाया। पुलिस के अनुसार दादरी कोतवाली के नगर स्थित जारचा मोड़ के पास एक दुकान के विवाद की सूचना पुलिस को मिली। जिसको लेकर पुलिस की पीआरवी बाइक पर चालक राहुल कुमार और होमगार्ड सुनील कुमार सवार होकर जा रहे थे। मुख्य तिराहे से चंद कदम की दूरी पर जीटी रोड पर पहुंचे तो अचानक बाइक से धुआं निकलना शुरू हुआ। धुआं देखने के लिए बाइक रोकी तो उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं। आग देख दोनों बाइक से उतर गए। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार व अन्य पुलिस बल पहुंच गया। दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने वायरिंग में शार्ट से आग लगने की आशंका जाहिर की है।