फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, बरातियों से भरी बस पलटी, चालक की मौत, 20 जख्मी

फतेहपुर ब्यूरो फतेहपुर जिले के चौडगरा में बरातियों से भरी तेज रफ्तार बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 बराती जख्मी हुए। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कल्यानपुर थानाक्षेत्र के दूधी कगार मोड़ पर शनिवार दोपहर बरात लेकर जा रही बस पलट गई। इससे उसमें सवार बरातियों के बीच चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने चालक शहबान अली(60) निवासी पाली थाना बिहार जिला उन्नाव को मृत हालत में बाहर निकाला। बस में सवार 20 बरातियों को मामूली चोटें आईं हैं।

बराती उन्नाव जिले के बिहार थाने के सवाइन गांव निवासी इनामुल हक के बेटे ऐनुल हक की बारात में शामिल होने के लिए रारी कोतवाली बिंदकी जा रहे थे। हादसे के बाद रारी निवासी सलीम अहमद की बेटी तस्लीम के साथ एनुल का सादगी से निकाह हुआ। सलीम ने बताया कि जख्मी बराती घटनास्थल से ही घर लौट गए। प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह राजपूत ने बताया कि बरातियों को मामूली चोट आई है।

उन्नाव से दूधी कागार मार्ग के रास्ते कानपुर-प्रयागराज हाईवे आने पर दूधी कागार से एक किलोमीटर दूर घुमावदार अंधा मोड़ है। इस जगह पर दोनों ओर पहले ब्रेकर बने थे। उनके खत्म होने के बाद से जरा सी चूक होने पर वाहन पलट जाते हैं। इसी जगह पर शुक्रवार को रिफाइंड लदा ट्रक भी पलटा था। श्रद्घालुओं से भरा ट्रैक्टर भी पलटा चुका है।  

 मृतक बस चालक शहबान की बड़ी बेटी शाहीन की शादी 31 मई को शादी होनी है। चालक का पुत्र अंसार हादसे की सूचना पर  पहुंचा। उसने बताया कि दो बहनें शाहीन, शबनम हैं। परिवार की सारी जिम्मेदारी पिता पर थी। मां  शाहिरा बानो खबर से बदहवास हो गई है। तीन दिन बाद बारात आनी है। कुछ समझ नहीं आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button