थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा नकली क्रिकेट बैट कों असली कम्पनी के रूप में रैपर लगाकर बनाने व बेचने वाले गैंग के तीन सदस्य किए गिरफ्तार
गाजियाबाद ब्यूरो । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देश पर धोखाधडी करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार नेतृत्व में थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा द्वारा एसजी कंपनी के गुड़गांव स्थित कार्यालय के अन्वेषण अधिकारी सोमित सिंह की सूचना पर सेवा नगर स्थित मकान नंबर 1172 व 856 से धोखाधडी कर SS, SG,MRF,WOLF PRIDE ,SPARON कम्पनी के नकली क्रिकेट के बैट कों असली के रूप में रैपर लगाकर बनाने व फ्लिपकार्ट अमेजॉन व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बेचने वाले गैंग के तीन सदस्य को 2159 बैट व 1181 स्टीकरो के साथ तीन अभियुक्तों दीपक अभिषेक व फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचने वाले सुरेन्द्र शर्मा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । दो लोग आकाश में अविनाश फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है इनके विरुद्ध थाना नंद ग्राम पर मुकद्दमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा यश एंटरप्राइज ,लक्ष्य एंटरप्राइज , अविनाश टेक्नोलॉजी आयरन sports@ एलाइट एन्टरप्राइजेज के नामो से कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी कर फर्जी रूप से विभिन्न कंपनियों के बैट तैयार करते हैं जिन्हें नामी-गिरामी कंपनियों के स्टीकर लगा कर पूरे भारतवर्ष में विभिन्न सोशल मीडिया साइट फ्लिपकार्ट , अमेजॉन व अन्य माध्यमों से ऑन डिमांड असली के रूप में सप्लाई करते हैं कच्चा माल सुरेन्द्र की दुकान सूरज कुण्ड मेरठ से लाते है । जिसकी तलाश की जा रही है ।