चंद्रकला इंडेन गैस एजेंसी की ओर एलपीजी पंचायत का किया गया आयोजन
दिल्ली ब्यूरो। राजधानी दिल्ली के शहादरा जिले दिलशाद कॉलोनी में स्थित चंद्रकला इंडेन गैस एजेंसी की ओर से दिलशाद कॉलोनी में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जारी 54 एलपीजी कनेक्शन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शशि किरण द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम में चंद्रकला इंडेन के मालिक डॉ. राकेश रमन झा ने एलपीजी से होने वाले खतरों और सभी लाभार्थियों को इसे रोकने के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सिलेंडर में लीकेज होने पर 1906 पर कॉल करें, जिसे हमारा मैकेनिक तुरंत ठीक करवा देता है। डॉ. झा द्वारा उपभोक्ताओं को कई सुरक्षा टिप्स भी दिए गए। डॉ झा ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 9 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है।