आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, सीएम शिवराज बोले- पुनीत कार्यों में सदैव मिला सहयोग

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आंगनबाड़ी के बच्चों की मदद के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। खुद इस बात की जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर के जरिए दी। अपने ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि प्रदेश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। आज मैं सायं 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा और आंगनवाड़ी के बच्चों के उपयोग की वस्तुएं जनसहयोग से एकत्रित करूंगा। आप से भी आग्रह है कि इस पुनीत प्रयास में हरसंभव योगदान दीजिये। शिवराज सिंह चौहान के इस पहल को अब फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपना समर्थन दिया है।

शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सर, मुझे खुशी होगी। अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। यह एक बेहतरीन पहल है और मैं आपको इसके लिए बधाई देने के साथ शुक्रिया अदा भी करता हूं। अक्षय कुमार के इस ट्वीट का जवाब शिवराज सिंह चौहान ने भी दिया। उन्होंने लिखा कि अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।

इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार का केंद्र हैं आंगनवाड़ियां। मैं आज भोपाल के अशोका गार्डन से आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए जन सहयोग से सामग्री एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ करूंगा। आप भी मेरे साथ इस अभियान से जुड़ें और कुछ न कुछ योगदान अवश्य दें। उन्होंने लिखा कि प्रशासनिक स्तर पर आंगनवाड़ियों में अनेकों प्रयास हुए। उस से स्थिति बेहतर भी हुई। लेकिन मुझे लगा कि जब तक हम जनता को बच्चों के स्वास्थ्य से और आंगनवाड़ियों से नहीं जोड़ेंगे, तब तक बहुत बेहतर परिणाम नहीं आएंगे। एक अभियान चलाने की जरूरत है कि जनता बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button