वैशाली सेक्टर पांच में पुलिस अधिकारी के भाई से बदमाशों ने लूटी सोने की चेन
गाजियाबाद ब्यूरो। सेक्टर पांच में बाइक सवार बदमाशों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के भाई व साइकिल थोक कारोबारी के गले से सोने की चेन लूट ली। लूट के दौरान गोद में बच्ची होने के चलते दोनों को चोट भी लग गई। आरोप है कि तीन दिन परेशान होने के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। कानपुर के मूल निवासी राहुल चौधरी वैशाली सेक्टर पांच में परिवार संग रहते हैं। उनके भाई प्रदेश के एक जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। जबकि वह खुद वैशाली मेन रोड पर साइकिल का थोक कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि वह पत्नी व बेटी के साथ बाजार से सब्जी लेने गए थे। बाजार में सड़क किनारे कार खड़ी करने के बाद बेटी को गोद में लेकर सब्जी खरीदने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। उनके गले से सोने की चेन लूटकर ले गए। बेटी गोद में होने के चलते उनका संतुलन भी बिगड़ गया। वह बेटी के साथ ही सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने मामले की सूचना बाजार में कुछ दूरी पर खड़ी पीसीआर वैन पुलिस को दी। पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बदमाश भागते हुए नजर आए। उनका चेहरा व बाइक नंबर साफ नहीं दिख सका। उन्होंने 11 मई को कौशांबी थाने जाकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। उन्होंने अपने भाई के पुलिस अधिकारी होने का हवाला दिया। तब जाकर तीन बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। कौशांबी थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश में टीम को लगाया गया है।