गर्मी में हो रहे हैं परेशान तो घर ले आएं पोर्टेबल एसी

आज के जमाने में हर व्यक्ति चाहता है कि गर्मी में झुलसने की बजाय वह ऐसी का आनंद लें। ऐसी यानी एयर कंडीशनिंग सिस्टम और यह आपको गर्मी में सामान्य मौसम का एहसास कराता है। AC की वजह से आप अपने घर में चैन की बंसी बजा सकते हैं। आजकल की गर्मियों में जहां टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस से आगे बढ़ते बढ़ते कब 48 पहुंचता है 50 पहुंचता है और कई जगहों पर तो उससे भी अधिक पहुंचता है। कई बार समस्या ऐसी आती है कि लोगों के पास विंडोज या स्प्लिट AC इंस्टॉल करने का मेथड नहीं होता है या उनके घर में जगह नहीं होती है। ऐसे में आपके पास विकल्प है पोर्टेबल एसी का।

जी हां! पोर्टेबल एसी एक ऐसा विकल्प है जिसे इस्तेमाल करके आप गर्मी में खुद को राहत पहुंचा सकते हैं। सच बात तो यह है कि यह किसी भी कमरे में आसानी से फिट हो जाते हैं और इसे लगाने में किसी प्रकार का कोई झंझट भी नहीं होता है। इतना ही नहीं ऑफलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केट से भी आपको पोर्टेबल AC ऑर्डर कर सकते हैं। जैसे आप किसी कूलर को यहां से वहां शिफ्ट करते हैं, वैसे ही ऑनलाइन पोर्टेबल एसी भी आप शिफ्ट कर सकते हैं। यह खासकर किरायेदारों के लिए भी काफी काम का होता है, क्योंकि जब वह घर शिफ्ट करते हैं तो इधर-उधर AC लगाने से वह बचना चाहते हैं। यह उन्हें काफी झंझट वाला काम लगता है। ऐसे में पोर्टेबल एसी लीजिए और अपना काम आसान बना लीजिये।

आपको बता दें कि कई कंपनियों के पोर्टेबल एसी आपको 30000 की रेंज में मिल जाएंगे, जैसे कि ब्लू स्टार के 1 टन पोर्टेबल एसी की बात करें तो ₹29999 के आसपास मुख्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको मिल जाएगा। पोर्टेबल एसी का मतलब कोई काम चलाऊ ऐसी नहीं है, वास्तव में इसमें एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग इत्यादि इस्तेमाल की गए होते हैं और दूसरे अन्य AC की तरह इन्हें रिमोट के माध्यम से आप कंट्रोल भी कर सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि पोर्टेबल एसी काम कैसे करता है, तो आपको बता दें कि सामान्य रूप से पूरे कमरे की गर्म हवा को पोर्टेबल एसी ठंडा करता है। इसकी जो यूनिट होती है वह की खिड़की से जुड़ी एक ट्यूब के माध्यम से गर्म हवा बाहर निकाल देती है। इसे यूनिट से कमरे की नमी के लेवल को बनाए रखने में मदद मिलती है। पोर्टेबल एयर कंडीशनर खिड़की यूनिट के लिए एक एक्स्ट्रा ऑप्शन है। हालांकि इसे सेट करना बेहद आसान है और बेहद कॉम्पैक्ट भी। तो अगर आपको भी बार-बार घर बदलना पड़ता है तो पोर्टेबल एयर कंडीशनर जरूर ट्राई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button