हरियाणा के करनाल में चार संदिग्ध आतंकियों को किया गया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद
करनाल। हरियाणा के करनाल में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आतंकवाद के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इन चार संदिग्ध आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। इसके अलावा उनके पास से गोलियां और बारूद के कंटेनर भी मिले हैं। आतंकियों के पास से तीन आईडी बम भी मिले हैं। फिलहाल सभी की जांच की जा रही है।
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि इनकी गाड़ी की बीडीडीएस टीम की उपस्थिति में तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मधुबन थाने में एफआईआर दर्ज़ की है। खबर के मुताबिक यह चारों आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़े हुए थे। इन्हें पकड़ने के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चला रखा था। चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के आसपास है। यह चारों पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे। हरियाणा पुलिस ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 18 और 20, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 के तहत धारा 4 और 5 और शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत धारा 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आ गया है। खट्टर ने कहा कि पंजाब से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है, जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं। जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा। अभी ये जानकारी है कि ये हरियाणा की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कह कि पंजाब की तरफ से 4 आतंकवादी एक गाड़ी में आ रहे थे, हरियाणा पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ़्तार किया है। उनके पास 3 IEDs, 1 देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1 लाख 30 हज़ार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन बरामद हुए। मामले में जांच की जा रही है।