गाजियाबाद शहर को जाम मुक्त करने के लिए ऑटो के 24 रूट तय, नियम नहीं मानने पर सीज होगा ऑटो

गाजियाबाद ब्यूरो। गाजियाबाद को जाम मुक्त करने और एक रूट पर अधिक ऑटो चलने व अन्य रूट पर कम ऑटो चलने जैसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नई रणनीति बनाई है। इसके लिए जनपद में ऑटो के 24 रूट तय किए गए हैं। मंगलवार से ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों को उनके निर्धारित रूट के अनुसार उन पर रूट संख्या व कहां से कहां तक चलेगा यह लिखवाया गया। रूट निर्धारित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों को प्रारूप फार्म वितरित किए हैं। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि जनपद में देखा जा रहा है कि एक रूट पर बड़ी संख्या में ऑटो संचालित हो रहे हैं और कई रूट पर कम संख्या में ऑटो चल रहे हैं। इससे लोगों को सवारी के लिए भी परेशानी झेलनी पड़ रही है और ज्यादा ऑटो होने से जाम की समस्या भी बन रही है। इसके लिए ऑटो संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने रूट निर्धारित किए हैं। अब एक ऑटो पूरे जनपद में नहीं घूम सकेगा। निर्धारित रूट के अनुसार वह सवारियों को बैठाएंगे और उतारेंगे। इसके आगे सवारियों को ऑटो बदलना होगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऑटो चालक को जल्द कागज पूरे करने के लिए समय दिया गया है। जल्द ही जनपद में रूट अनुसार ऑटो संचालित होंगे।
तय रूट से अलग मिलने पर होगा सीज
पुलिस और ट्रैफिक पुलिस व संभागीय परिवहन विभाग को निर्धारित रूट की सूची दे दी जाएगी। सभी ऑटो चालकों के रूट तय होने के बाद निर्धारित रूट से अलग रूट पर ऑटो मिलने पर सीज किया जाएगा।
तीन हजार चालकों ने ही भरा फार्म
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि उन्होंने रूट निर्धारित करने के लिए प्रारूप फार्म ऑटो चालकों को वितरित किए हैं। जनपद से 15,775 ऑटो अलग-अलग मार्गों पर चल रहे हैं। इनमें से अभी केवल तीन हजार ऑटो चालकों ने फार्म भरकर अपने रूट निर्धारित करने के लिए जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों को समय दिया है। जल्द ही अपने ऑटो के कागज पूरे करके फार्म जमा करने के लिए कहा गया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

रूट सं. रूट का नाम

1. आनंद विहार – मोहननगर
2. आनंद विहार से डाबर तिराहा, वैशाली से. 3-4 की पुलिया, इंदिरापुरम
3. आनंद विहार, पुराना बस अड्डा, मोहननगर
4. आनंद विहार, लालकुआ, एबीईएस, छिजारसी, सै0.62, यूपी गेट
5. आनंद विहार- विजयनगर
6. आनंद विहार- सैक्टर 62
7. मोहननगर(कटोरी मिल)- लोनी तिराहा
8. मोहननगर (कटोरी मि)- भोपुरा
9. मोहननगर, वसुन्धरा चौक, सीआईएसएफ रोड, इन्दिरापुरमए सै0-62
10. मोहननगर, करहैडा बिजली घर, नागद्वार, मोरटी तिराहा, एएलटी
11. पुराना बस अड्डा- मोदीनगर
12. पुराना बस अड्डा, घूकना मोड, एएलटी, राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोल चक्कर, नागद्वारा, हिंडन गोल चक्कर, भोपुरा
13. पुराना बस अड्डा- गोविन्दपुरम
14. पुराना बस अड्डा, राजनगरए सै0.23, संजयनगर
15. पुराना बस अड्डा, डासना, मसूरी
16. पुराना बस अड्डा- बम्हैटा
17. लालकुंआ, मोहननगर, सीमापुरी
18. लालकुंआ, पुराना बस अड्डा (पुलिस चौकी)
19. लालकुंआ- विजयनगर
20. यातायात पार्क(मेरठ तिराहा)- मुरादनगर
21. यातायात पार्क(मेरठ तिराहा)- मोदीनगर
22. एएलटी- हापुड़ चुंगी
23. ट्रोनिका सिटी (लोनी)- नहर
24. पुस्ता चौकी (लोनी)- डीएलएफ अंकुर विहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button