रामपुर में बाला जी महाराज की शोभायात्रा में मुस्लिमों ने लिया हिस्सा
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर बाला जी महाराज की शोभायात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। रामपुर में बाला जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा शहर के अलग अलग इलाको से होकर गुजरी। इस दौरान मुस्लिम ने भी यात्रा में हिस्सा लिया। इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए बाला जी महाराज का फूलों से स्वागत किया। स्वागत से जुड़े इस वीडियो को देखकर लोग जमकर इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।