गुरुग्राम में भीषण आग: देर रात से जल रहा 30-35 एकड़ में फैला कूड़े का ढेर, दिल्ली से भी पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
गुरुग्राम। गुरुग्राम से सटे मानेसर के आईएमटी-6 इलाके में मंगलवार को लगी आग को बुझाने का कार्य बुधवार को भी जारी है। आग लगने के कारण करीब 25 एकड़ के इलाके में सब कुछ जलकर राख हो गया है। बुधवार को सुबह से ही अग्निशमन कर्मचारी व पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। आग लगने के कारण न सिर्फ झुग्गियों-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का सामान जला बल्कि मौके पर बड़ी संख्या में वाहन भी जल गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक वहां पर बड़ी संख्या में उद्योगों से निकलने वाले कंटेनर रखे थे जिनमें ब्लास्ट भी होता रहा।आग लगने के चलते इलाके में प्रदूषण का स्तर बेतहाशा बढ़ गया है। बुधवार को शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 342 पर पहुंच गया। सुबह के समय इलाके में चारों तरफ धुआं नजर आया जिससे जल्द प्रदूषण में गिरावट के आसार नहीं हैं। इसके चलते आसपास के लोगों को सांस लेने भी काफी तकलीफ हो रही है। दमकल विभाग के अनुसार इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों के शव अब तक बरामद किए गए हैं और विभाग की ओर से सर्चिंग अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरे हरियाणा प्रदेश की दमकल की गाड़ियां यहां आग बुझाने पहुंचीं थीं, इसके साथ ही दिल्ली से सटे दमकल केंद्रों की भी गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं।