गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में फुटपाथ पर चल रहा रेस्टोरेंट, सड़क पर अवैध पार्किंग
गाजियाबाद ब्यूरो। राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर शहर का सबसे पाश वाणिज्यिक इलाका है। यहां बैंक, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, होटल व रेस्टोरेंट सभी हैं। यहां नाले को पाटकर बनाए गए फुटपाथ पर रेस्टोरेंट चल रहा है। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रहती है। फुटपाथ होने के बाद भी यहां आने वाले लोग सड़क पर वाहनों के बीच चलने को मजबूर हैं। यही हाल पास के राजनगर सेक्टर-10 के चौराहे का है। यहां फुटपाथ नहीं है, लेकिन सड़क किनारे खाली जमीन पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है।
शहर में आरडीसी और राजनगर की सड़कें सबसे चौड़ी हैं। यहां नाले के साथ रोड के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट भी विकसित की गई है। यहां कई रेस्टोरेंट हैं, जिनमें से कुछ ने सर्विस रोड से लेकर फुटपाथ तक कब्जा कर रखा है। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रहती है, जिस कारण दोनों ओर से सिर्फ एक-एक कार निकलने की जगह बचती है। ऐसे में यहां दिन भर जाम की स्थिति रहती है। जाम के कारण वाहन चालकों के आपस में झगड़े भी होते हैं। खरीदारी व बैंक आदि के काम से आने वाले लोग सड़क पर चल रहे वाहनों के साथ पैदल गुजरते हैं। लोग अपनी जान खतरे में डालने को मजबूर हैं, क्योंकि पुलिस प्रशासन भी खुलेआम हो रहे कब्जे को लेकर मौन रहता है। रेस्टोरेंट संचालकों ने सर्विस रोड और फुटपाथ पर कुर्सी व मेज डाल रखी हैं। इस तरह का अतिक्रमण प्रशासन कि मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।