नोएडा मेंलाउडस्पीकर बंद कराने गए पत्रकार पर हमला
नोएडा। यूपी के नोएडा में रविवार देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराने की कोशिश में एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। इस केस में पुलिस का कहना है कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में ट्वीट कर यह जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर के अनुसार, नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ऑक्सफोर्ड स्क्वायर सुपर टेक इकोविलेज 3 में रहने वाले पत्रकार सौरभ शर्मा की ओर से लाउडस्पीकर की तेज आवाज की शिकायत की गई थी जिसे पीआरवी ने पहुंच कर कम करवाया। इसके बाद पत्रकार ने शिकायत दर्ज कराई कि कार्यक्रम के आयोजकों ने उनके साथ मारपीट की और उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार की भी धमकी दी।पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट के जरिए बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज देखा गया लेकिन कुछ साफ नहीं हो सका। दोनों ओेर से शिकायत दर्ज कराई गई है, मामले की जांच जारी है। कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि पत्रकार शराब के नशे में वहां आए थे और अभद्र व्यवहार किया था। दूसरी तरफ पत्रकार सौरभ शर्मा का आरोप है कि जब वह पीआरवी के साथ लाउडस्पीकर बंद कराने पहुंचे तो उनके साथ भीड़ ने दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। वह किसी तरह अपनी सोसायटी पहुंचे। उन्हें बचाने पहुंची पत्रकार की पत्नी के साथ भी भीड़ ने अभद्रता की और अपशब्द कहे। इस दौरान उनका 6 साल का बच्चा भीड़ के बीच फंस गया और माता-पिता के पास पहुंचने के लिए परेशान होता रहा। पत्रकार का यह भी आरोप है कि इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन पुलिस टालती रही।