हिस्ट्रीशीटरों की थाने में हुई परेड, 70 से ऊपर वाले बोले- ‘किसी तरह दिन कटता है अब’
गाजियाबाद। शहर के देहात क्षेत्र में पड़ने वाले थानों में रविवार को लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी। एक-एक करके सभी को एंट्री दी जा रही थी। दरअसल, क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी देहात ने उनके क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर को थाने में जाकर उनके बारे में जानकारी नोट करवाने के लिए कहा था। इसके बाद लगभग सभी थानों के हिस्ट्रीशीटर पहुंचे और उन्होंने अपनी जानकारी दी। एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि देहात के 8 थानों में 790 हिस्ट्रीशीटर हैं। क्राइम कंट्रोल और उनके बारे में जानकारी अपडेट करने के लिए यह कार्य किया गया था। 400 से ज्यादा ने पहुंचकर पुलिस को अपने बारे में जानकारी दी। रविवार को कुछ थानों में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के कारण यह कार्य नहीं हो सका। ऐसे में सभी हिस्ट्रीशीटर के पास सोमवार को आखिरी मौका होगा।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे भी भी हिस्ट्रीशीटर पहुंचे जो उम्र में 70 साल से ज्यादा थे। उन्होंने थाने में जाकर पुलिस से सिर्फ इतना ही कहा कि, ‘अब कहां क्राइम सर. किसी प्रकार से दिन कट जाता है’। ऐसा नजारा लगभग हर थाने में नजर आया। जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि कई साल से वह क्राइम से दूर हैं। इस दौरान पुलिस ने उन्हें क्राइम से दूर रहने की हिदायत दी। बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हिस्ट्रीशीटर की पुलिस समय समय पर मॉनिटरिंग करती है।
एसपी देहात ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के सोमवार को आखिरी मौका होगा। इसके बाद जो नहीं पहुंचेगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन पर गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर किया जा सकता है। इसके अलावा जो जमानत पर बाहर हैं, उनकी जमानत निरस्त करवाने का कार्य भी पुलिस करेगी।