उगाही करने के लिए बना फर्जी पुलिसकर्मी, हुआ गिरफ्तार
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस की वर्दी व नेम प्लेट भी मिली है। पुलिस इसकी उगाही संबंधी जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को छिजारसी सब्जी मंडी के पास से जयचंद्र उर्फ लल्लन को गिरफ्तार किया गया। जयचंद्र मूलरूप से थाना तिर्वा जिला कन्नौज का रहने वाला है और फिलहाल छिजारसी में किराये के मकान में रहता है। पुलिस ने जब उसेे गिरफ्तार किया तो वह वर्दी में ही घूम रहा था। पूछताछ में पता चला कि जयचंद्र जब पुलिस अधिकारी नहीं बन पाया तो गाजियाबाद पुलिस लाइन के पास दुकान से वर्दी, नेम प्लेट, बेल्ट आदि खरीदकर पहनने लगा। सिपाही की वर्दी पहनकर फोटो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर डालकर कई पुलिसकर्मियों से संपर्क कर परिचय भी कर लिया। इसके बाद उगाही शुरू कर दी।