दिल्ली बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की तरफ से कराया गया मिस्टर दिल्ली का आयोजन
राजीव कुमार गौड़,(दिल्ली ब्यूरो)। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के सौजन्य से मिस्टर दिल्ली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। यहां से होने वाले मिस्टर यूनिवर्स पुणे में 15 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक मिस्टर यूनिवर्स, मिस्टर इंडिया का जोरदार कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के पूर्व संगठन महामंत्री एवं सह प्रभारी असम पवन शर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश डिस्ट्रिक्ट जज केके शर्मा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप मेंडिस, उपाध्यक्ष नितिन डबास, महासचिव संदीप भैया, रेलवे के चीफ कोर्ट हरियाणा केसरी सरदार बलवीर सिंह, मनिंदर सिंह, राजवीर सिंह, अंशुल पराशर, सुमित कुमार, अतुल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष, आदेश गुप्ता संगठन महामंत्री एवं सिद्धार्थ सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।