तीन दिन से कुएं में गिरा था मोर, डायल 100 के ड्राइवर ने जान पर खेलकर बचाई जान
बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में डायल 100 के पायलट ने मानवता की शानदार मिसाल पेश की है। खुद की जान जोखिम डालकर तीन दिन से कुएं में गिरे एक बेजुबान को नई जिंदगी दी है। एक मोर तीन दिन से कुएं में गिरा हुआ था, जिसे निकालने के लिए डायल 100 का ड्राइवर कुएं में उतरा। इसके बाद मोर को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। डायल 100 के पायलट की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। अगर कुएं से मोर को नहीं निकाला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।घटना बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र की है। डायल 100 को सोमवार को सचिन बर्डे निवासी सांडिया ने सूचना दी कि उनके खेत स्थित कुएं में तीन दिन से एक मोर गिरा हुआ है। इस पर 100 डायल की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद डायल 100 के पायलट पंकज डहारे रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और राष्ट्रीय पक्षी मोर को किसी तरह नियंत्रित किया और रस्सी से बांधा।
उनकी मदद कर रहे आरक्षक संजय ने सुरक्षित तरीके से रस्सी को ऊपर खींचा। इस तरह इन दोनों के प्रयासों से मोर की जान बच सकी। मोर को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसे वन विभाग मुलताई के कर्मचारियों को सौंपा गया है। इस कार्य को लेकर 100 डायल के स्टॉफ की लोग सराहना कर रहे हैं। मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया का कहना है कि 100 डायल के स्टॉफ ने अच्छा कार्य किया है। उन्हें पुरस्कृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखेंगे, जिससे उनका उत्साहवर्धन होगा और इसी तरह वह लोगों की मदद करते रहेंगे। मोर उस कुएं में तीन दिन से गिरा हुआ था।