चोरी की स्कार्पियो में फर्राटा भर रहा था भाजपा जिलाध्यक्ष का ड्राइवर
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में पुलिस जहां दिन चार वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का दम भरती है, वहीं पुलिस अधिकारियों की नाक के नीचे भाजपा के जिलाध्यक्ष चोरी की गाड़ी में फर्राटा भर रहे थे। सत्ता पक्ष के जिलाध्यक्ष होने के चलते अधिकारियों ने एक बार भी उन्हें रोककर जांच करने की जहमत नहीं उठाई। फिलहाल पुलिस ने जिलाध्यक्ष के वाहन चालक को चोरी की कार के साथ हिरासत में लिया है। आरोपी ने कार को जिलाध्यक्ष के घर से लेकर आने की बात भी पुलिस को बताई है।
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के गांव सैदपुरा निवासी अतुल कुमार ने 31 मार्च को देहात कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह अपने अपने दोस्त से मिलने अनूपशहर अड्डा क्षेत्र में आया था। इसी दौरान उसकी कार को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। अब सोमवार को डीएम रोड से पुलिस ने गाड़ी को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि कार चला रहे आरोपी ने खुद को भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया का ड्राइवर बताया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरोपी कार चालक ने बताया कि उसे पता नहीं गाड़ी किसकी है, वह भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया का ड्राइवर है। जिलाध्यक्ष ने ही सोमवार सुबह उसे यह गाड़ी दी थी। इसके बाद बरामद कार और आरोपी को लेकर आवास विकास चौकी पहुंची। जहां से आरोपी को कोतवाली देहात पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार की बरामदगी के बाद कोर्ट में दस्तावेज पेश किए।
भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो कार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, वह मेरी अपनी है। लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मैने कोई चोरी की गाड़ी का प्रयोग नहीं किया है। आरोप लगाना वाला व्यक्ति रिकॉर्डिंग वायरल करते हुए गाड़ी देने की बात कर रहा है। इसके बाद फर्जीवाड़ा कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक दृष्टया कार चोरी के बजाए लेनदेन का मामला प्रतीत हो रहा है। देहात कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।