एक करोड़ के लिए कारोबारी को गोली मारने वाले 5 शार्पशूटर गिरफ्तार
नई दिल्ली। गैंगस्टर काला जठेड़ी-लॉरेंस विश्नोई गैंग के 5 शार्पशूटर को स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। एक करोड़ की रंगदारी न देने पर 30 मार्च को उत्तम नगर में रियल स्टेट ऑफिस में बिजनेसमैन के पैरों में गोली मारकर फरार हो गए थे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ निवासी सुनील कुमार मेघवाल, हरियाणा के गुरुग्राम निवासी दीपक कश्यप, दिल्ली झड़ौदा कलां निवासी दीपक, कृष्ण गोपाल कश्यप और हनुमानगढ़ निवासी चंदरभान नायक के तौर पर हुई है। इन आरोपियों की निशानदेही पर 9 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 एमएम की 2 पिस्टल और 9 एमएम, 7.65 एमएम और 8 एमएम कैलिबर के 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर ये गुर्गे दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या की कोशिश, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में शामिल रहे हैं। स्पेशल सेल डीसीपी पीएस कुशवाह के मुताबिक, एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी, राहुल कुमार की टीम लगातार काला जठेड़ी और लॉरेंस विश्नोई गैंग और उनके गुर्गों पर नजर बनाए हुए हैं। 30 मार्च को मोहन गार्डन उत्तम नगर स्थित एक रियल एस्टेट कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। वसूली के लिए कारोबारी के दोनों पैरों में गोली मारी गई, जिससे वह घायल हो गया। वह अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना के फौरन बाद इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी और उनकी टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुराग मिला कि इस वारदात में पांच लोग शामिल थे। टीम ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सक्रिय अपने सोर्सेज से जानकारी जुटाई। 2 अप्रैल को इस संबंध में आरोपी सुनील कुमार मेघवाल को श्री गंगानगर से गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी चार आरोपी दीपक कश्यप, दीपक, कृष्ण गोपाल कश्यप और चंद्रभान नायक को भी हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया गया।