जालौन में लोगों के बीच फल और राशन बांट रहे पुलिसकर्मी

जालौन। प्रदेश में दोबारा से योगी आदित्यनाथ सरकार के रिटर्न होने के बाद अब जालौन पुलिस के मिजाज भी बदले-बदले नजर आने लगे हैं। यहां के थानों में तैनात दरोगा जी अब फरियादियों की शिकायत तो सुनते ही हैं साथ ही वह पीड़ित लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। पुलिस का यह व्यवहार देख लोग आश्चर्यचकित तो हैं और वह इसे बेहतरीन पुलिसिंग का नाम भी दे रहे हैं।

अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के घर पहुंचाया राशन
दरअसल, यह सिलसिला पिछले एक हफ्ते से शुरु हुआ और उरई कोतवाली पुलिस ने गरीब, दिव्यांग, असहाय लोगों व बच्चों को फल एवं खाद्य सामग्री वितरित की और फुटपाथ पर रात काटने वाले लोगों को भोजन खिलाया। इसके बाद से ही इसी तरह से नदीगांव, कोच, कालपी, रामपुरा, सिरसाकलार, चूर्खी, एट, कोटरा, माधौगढ़, कुठौंद, जालौन पुलिस लोगों के बीच उनकी मदद कर हालचाल लेकर उनका हमदर्द बन रही है। इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चों को कॉपी पेंसिल, रवर और किताबें बांटी जा रही हैं। वहीं रामपुरा पुलिस ने ग्राम मजीठ में हुए अग्निकांड में 3 घर जलकर खाक हो गए थे। मौके पर जाकर उन्होंने पीड़ितों का हालचाल लिया और राशन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
वहीं, जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार से जब पूंछा कि पुलिस का नया चेहरा सामने आ रहा है जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि यह एक कम्यूनिटी पुलिस का रूप हैं। लोगों में आउट रीच के कार्यकम के तहत सभी थानों और चौकियों की पुलिस असहाय लोगों के सुख-दुःख में शमिल हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इससे पुलिस के व्यवहार में बदलाब आयेगा और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उसी के तहत ये मॉडिफिकेशन हुआ है। पुलिस लोगों की मदद कर रही है। ऐसा करने से फरियादी भी अपनी समस्या पुलिस के सामने खुलकर रख सकेंगे। इसलिए जिले के सभी थानों में मानवता को लेकर यह मैसेज दिया गया है कि लोगों के सुख-दुख को बांटेंगे और उनकी जो जरूरतें हो उसे पूरा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button