पार्किंग विवाद में एसएचओ और महिला इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, तीन लाइन हाजिर
दिल्ली ब्यूरो। सनलाइट कॉलोनी में पार्किंग विवाद इतना बड़ा मुद्दा बन गया कि सनलाइट कॉलोनी थानाध्यक्ष, महिला इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को नाप दिया गया है। इन तीनों को लाइन हाजिर कर जिला डीसीपी ऑफिस भेज दिया गया है। पार्किंग विवाद में एसआई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था, जबकि दूसरी पार्टी की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया था। इस मामले में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सनलाइट कॉलोनी थाने पर कई घंटे प्रदर्शन किया था। तीनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का मुद्दा दिल्ली पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ है। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली पुलिस में एसआई ब्रह्मप्रकाश सरिता विहार थाने में तैनात हैं। ब्रह्मप्रकाश भगवान पार्क, भीम चौक के पास सनलाइट कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। सरिता विहार से पहले वह सनलाइट कॉलोनी थाने में तैनात थे। एसआई ब्रह्मप्रकाश के पड़ोसी नवीन ने अपनी गाड़ी गत शनिवार को ब्रह्मप्रकाश के घर के सामने खड़ी कर दी थी। गाड़ी खड़ी करने से गली में जाम लग गया था।
इस बात पर ब्रह्मप्रकाश की पत्नी रेखा का पड़ोसी नवीन व उसके परिवार वालों से झगड़ा हो गया था। एसआई ब्रह्मप्रकाश वीडियो बनाने लगा तो नवीन व उसके परिवार वालों ने ब्रह्मप्रकाश से मोबाइल छीन लिया था। ब्रह्मप्रकाश ने पत्नी की जीवन अस्पताल में एमएलसी कराई और सनलाइट कॉलोनी थाने में शिकायत दी। उसकी शिकायत पर नवीन व उसके परिवार के आठ-10 लोगों के खिलाफ लूटपाट, मारपीट छेड़छाड़ आदि धाराओं का मामला दर्ज किया गया था।
दूसरी तरफ नवीन ने भी ब् रह्मप्रकाश व उसकी पत्नी के खिलाफ भी सनलाइट कॉलोनी में रविवार को शिकायत दी थी। मगर उसकी शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया गया था। नवीन के बड़े भाई का साला पुलिस में है और सनलाइट कॉलोनी थाने में तैनात है। मामला दर्ज नहीं होने की बात उसने नवीन को बता दी थी। इस बात को लेकर भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सनलाइट कॉलोनी थाने के सामने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद मामला तूल पकड़ गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने सनलाइट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय, महिला इंस्पेक्टर संगीता तिवारी व एसआई ब्रह्मप्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया गया। प्रदर्शन के समय संगीता तिवारी ड्यूटी पर थीं, जबकि थानाध्यक्ष रेस्ट पर थे। नवीन के शिकायत पर कार्यवाहीं नहीं करने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।