रेप के आरोपी हाई प्रोफाइल बाबा महंत सीताराम दास के भक्तों में नेता, पुलिस अधिकारी, बिल्डर सभी शामिल

रीवा। एमपी में रीवा के सर्किट हाउस में रेप का एक मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। रेप का आरोपी एक तथाकथित बाबा है जो कथा वाचक का काम करता है। इस हाई प्रोफाइल बाबा के जिले के प्रभावशाली नेताओं और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से घनिष्ठ संबंध हैं। इन सभी लोगों के साथ बाबा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आरोप है कि बाबा के चेले सतना जिले की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सर्किट हाउस लाए थे। बाबा के साथ उन्होंने बंद कमरे में शराब पी और लड़की को भी पिलाई। इसके बाद बाबा ने उसके साथ दरिंदगी की। नाबालिग लड़की से सर्किट हाउस में दुष्कर्म के आरोपी बाबा का नाम महंत सीताराम दास है। वह बड़ी गद्दी का महंत है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने रीवा आया था और सर्किट हाउस में रुका था। सर्किट हाउस में आम तौर पर राजकीय मेहमानों और अधिकारियों को रुकने की अनुमति होती है। इसी से अंदाजा लग सकता है कि बाबा के जिले के प्रभावशाली लोगों से कैसे संबंध हैं।

आशीर्वाद के लिए झुके एमपी विधानसभा के अध्यक्ष

विंध्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम भी महंत सीताराम दास के भक्तों में शामिल हैं। दोनों की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें गिरीश गौतम बाबा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। पीछे भारत का झंडा भी दिख रहा है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तस्वीर किसी सरकारी कार्यक्रम या दफ्तर की हो सकती है।

एसपी के साथ भी बाबा की तस्वीर

रीवा के एसपी नवनीत भसीन के साथ भी इस तथाकथित बाबा की कई तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में सीताराम दास एसपी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान करता हुआ दिख रहा है। दबंग पुलिस अधिकारियों में गिने जाने वाले भसीन बाबा के हाथों सम्मानित होकर बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

कमिश्नर भी भक्तों में शामिल

रीवा के आयुक्त अनिल सुचारी भी इस बाबा के मुरीद बताए जाते हैं। आयुक्त की भी सीताराम दास के साथ कई तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में आयुक्त भी उसे श्रीफल देकर सम्मानित कर रहे हैं। तसवीर में सुचारी ने मास्क लगा रखा है। यानी यह कोरोना काल की है और ज्यादा पुरानी नहीं है।

जिले के उद्योगपतियों और बिल्डर्स भी बाबा के करीबियों में शुमार हैं। जानकारी के मुताबिक सीताराम दास जब भी रीवा आता था, उससे मिलने के लिए इन लोगों की लाइन लगी रहती थी। इस बार भी वह एक बिल्डर के बुलावे पर ही रीवा आया था। समदड़िया बिल्डर्स के जिस कार्यक्रम के लिए बाबा आया था, उसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाये गए थे।बाबा जहां कहीं भी जाता था, उसकी सुरक्षा में पुलिस के जवान लगे होते थे। ऐसी कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें पुलिसकर्मी आरोपी बाबा के आगे-पीछे चलते हुए दिख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button