ई-बसों का किराया होगा कम, यात्रियों को मिलेगी राहत
गाजियाबाद ब्यूरो। जिले में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम करने की तैयारी चल रही है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। न्यूनतम किराया पांच और अधिकतम 35 रुपये रखा जाएगा। जल्द ही कौशांबी से मुरादनगर रूट पर इसका ट्रायल शुरू होगा। मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को मेरठ में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए वीसी कृष्णा करूणेश, आरटीओ अरुण कुमार के साथ इलेक्ट्रिक बसों की संचालन और सुविधाओं को लेकर बैठक हुई। इस दौरान बसों के किराए में छूट देने पर सहमति बनी। मौजूदा न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम 40 रुपये है। न्यूनतम किराया पांच और अधिकतम 35 रुपये करने की तैयारी है। जल्द ही कौशांबी से मुरादनगर रूट पर इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। जिले में चल रही 15 बसें : जिले में कौशांबी से मुरादनगर रूट पर 10 और दिलशाद गार्डन-गोविदपुरम-मसूरी रूट पर पांच बसों का संचालन हो रहा है। अभी छह बसें अकबरपुर, बहरामपुर में बने स्टेशन पर खड़ी हैं। चालकों की व्यवस्था न होने से उनका संचालन नहीं हो पा रहा है। बेटिकट यात्रियों पर लगेगा जुर्माना : रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि मीटिग में फैसला लिया गया है कि बेटिकट यात्रा करने वालों पर 12 सौ रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही टिकट का भी पैसा वसूला जाएगा। बसों में टिकट चेकिग के लिए टीमें बनाई जाएंगी, जो रास्ते में कहीं भी टिकट चेक कर सकती हैं। बेटिकट यात्रियों को ले जाने पर परिचालक पर भी आर्थिक दंड के साथ निलंबन की कार्रवाई होगी।