स्पेशल सेल ने कई राज्यों में अभियान चलाकर 12 बदमाशों को दबोचा

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों के लिए नासूर बन चुके कौशल चौधरी-लकी पटियाल-बंबिहा क्रिमिनल एलायंस के 12 बदमाशों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, यूपी और दिल्ली में एलायंस के बदमाशों की गतिविधियां जारी थीं। गैंग के सदस्य टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवानिया की मदद से दिल्ली में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे थे।स्पेशल सेल की टीम ने बेंगलुरु, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के नासिक, पंजाब के जीरकपुर और दिल्ली से इनको दबोचा है। पकड़े गए ज्यादातर बदमाशों पर अलग-अलग राज्यों में इनाम घोषित किया हुआ है। इसी सिंडिकेट ने 14 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व यूके निवासी संदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के जालंधर में हत्या कर दी थी। पकड़े गए बदमाश सज्जन उर्फ भोलू और अनिल उर्फ लठ फरीदाबाद में वर्ष 2019 में हुई कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या में शामिल रहे थे।
इसके अलावा इन लोगों ने अगस्त 2021 में मोहाली में यूथ अकाली दल के नेता व भारत छात्र संगठन (एसओआई) के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिढ्ढु खेड़ा की भी हत्या कर दी थी। दोनों पिछले कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा ने बताया कि पिछले काफी समय से स्पेशल सेल की टीम बदमाशों की तलाश में थी। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने कौशल चौधरी-देवेंद्र बांबिया-लकी पटियाल क्रिमिनल एलायंस के 12 बदमाशों को दबोचा है। काउंटर इंटेलिजेंस में एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, संदीप डबास व अन्यों की टीम ने इन सभी को पांच अलग-अलग राज्यों से दबोचा है। पकड़े गए सभी बदमाश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश में करीब दर्जनभर हत्याकांड, फायरिंग, फिरौती, लूट में शामिल रहे थे।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग तारीखों पर पुलिस की टीम ने बेंगलुरु से तीन, फरीदाबाद से तीन, नासिक से दो, दिल्ली से तीन और जीरकपुर से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों के तार यूके, कनाडा, अमेरिका, थाईलैंड, मलेशिया, नेपाल के अलावा बाकी दूसरे देशों में बैठे गैंगस्टरों से जुड़े हैं। जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद यह दिल्ली में अपने पैर जमाना चाह रहे थे।पकड़े इन बदमाशों की पहचान गांव बिशन, झज्जर, हरियाणा निवासी सज्जन उर्फ भोलू (37), ककरोला, दिल्ली निवासी अनिल उर्फ लठ (32), कुरुक्षेत्र, हरियाणा निवासी अजय उर्फ सनी उर्फ लेफ्टी (20), गांव खेड़ी कलां, फरीदाबाद निवासी टेकचंद (30), गांव बलाई, पलवल, दयाचंद उर्फ डीलर (30), गांव अलावलपुर, पलवल निवासी कैलाश डागर (29), गांव मछली शहर, जौनपुर, यूपी निवासी राहुल उर्फ साधु (24), शक्ति पार्क, गुरुग्राम निवासी सचिन उर्फ गचनू (25), सौरभ मिश्रा उर्फ मोगली (23), गांव अराइपुरा, घरौंदा, करनाल निवासी कविंदर उर्फ शक्ति राणा (22), गांव धीतर, पलवल निवासी संदीप डागर (24) और गुलशन (26) के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि सज्जन उर्फ भोलू पर गुरुग्राम में एक लाख व फरीदाबाद में 50 हजार, अनिल उर्फ लठ पर गुरुग्राम में एक लाख, टेकचंद और दयाचंद पर जीटीबी नगर, यूपी में 50-50 हजार, पलवल में 25-25 हजार, भिवाड़ी में पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा कैलाश डागर पर पलवल में 25 और भिवाड़ी में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। राहुल और सचिन पर भिवाड़ी में पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई थी।
सज्जन और अनिल कांग्रेसी नेता विकास चौधरी और यूथ अकाली नेता विक्रमजीत की हत्या में शामिल रहे थे। इन दोनों ने वर्ष 2021 में गलती से अंबाला में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके अलावा गुरुग्राम व दूसरी जगह हत्याओं में दोनों शामिल रहे थे। अजय उर्फ लेफ्टी भी छात्र नेता विक्रमजीत की हत्या में शामिल था। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश व मोहाली में हत्या में शामिल रहा। टेकचंद और दयाचंद अजनारा ली गार्डन नोएडा में बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में शामिल थे। बाकी सभी बदमाश अपने-अपने एरिया में अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button