स्पेशल सेल ने कई राज्यों में अभियान चलाकर 12 बदमाशों को दबोचा
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों के लिए नासूर बन चुके कौशल चौधरी-लकी पटियाल-बंबिहा क्रिमिनल एलायंस के 12 बदमाशों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, यूपी और दिल्ली में एलायंस के बदमाशों की गतिविधियां जारी थीं। गैंग के सदस्य टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवानिया की मदद से दिल्ली में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे थे।स्पेशल सेल की टीम ने बेंगलुरु, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के नासिक, पंजाब के जीरकपुर और दिल्ली से इनको दबोचा है। पकड़े गए ज्यादातर बदमाशों पर अलग-अलग राज्यों में इनाम घोषित किया हुआ है। इसी सिंडिकेट ने 14 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी व यूके निवासी संदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के जालंधर में हत्या कर दी थी। पकड़े गए बदमाश सज्जन उर्फ भोलू और अनिल उर्फ लठ फरीदाबाद में वर्ष 2019 में हुई कांग्रेसी नेता विकास चौधरी की हत्या में शामिल रहे थे।
इसके अलावा इन लोगों ने अगस्त 2021 में मोहाली में यूथ अकाली दल के नेता व भारत छात्र संगठन (एसओआई) के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिढ्ढु खेड़ा की भी हत्या कर दी थी। दोनों पिछले कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे।