नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय बदमाश को पकड़ा,चार राज्यों में दर्ज हैं 34 केस
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 थाना पुलिस से रविवार को दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में अंतरराज्यीय चेन लुटेरा 45 हजार का इनामी बदमाश तुलसी बावरिया पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। आरोपी हाईस्पीड बाइक रेसर है और एक के बाद एक वारदात कर फरार हो जाता है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में लगभग 34 केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई चेन बेचकर मिले 20 हजार रुपये, चोरी की बाइक, मोबाइल और तमंचा बरामद किया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अमित कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर बीटा-2 पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की पल्सर पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आरोपी फायर करते हुए 130 मीटर रोड से सुपरटेक गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की।
इसमें जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खोकसा निवासी तुलसी बावरिया पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जबकि आरोपी का साथी भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और घायल तुलसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तुलसी शातिर चेन लुटेरा है। आरोपी पर राजस्थान राज्य के जनपद जयपुर से 5000 का, उत्तराखण्ड राज्य के जनपद हरिद्वार से 15000 का और गौतमबुद्घ नगर पुलिस कमिश्नरेट से 25000 का इनाम घोषित है।
पुलिस के मुताबिक, तुलसी ने पूछताछ में बताया है कि फरार आरोपी उसका सगा भाई योगेंद्र है। दोनों भाई अलग अलग शहर में एक साथ दिन निकलते ही बाइक लेकर निकलते हैं। वह एकांत मार्ग व गली में मॉर्निंग वॉक करने वाले और बच्चों को स्कूल छोड़ने निकले लोगों व खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते हैं। चेन लूट की वारदात के बाद व तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाकर फरार हो जाते हैं।