हमलावरों के खिलाफ आवाज उठाने पर पाकिस्तान में हुई हिन्दू लड़की की हत्या

अंतर्राष्ट्रीय। पाकिस्तान में हिंदू और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच सोमवार को एक 18 साल की हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने लड़की को पहले अगवा करने की कोशिश की थी लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो पाया तो आरोपी ने लड़की की गोली से मारकर हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह मामला पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का है जहां हिंदू लड़की पूजा ओड ने हमलावरों का विरोध किया था तो उसको बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर सिंध में हिंदू महिलाओं के साथ काफी अत्याचार होते जा रहे है। यहां हिंदू महिलाओं को पहले अगवा करते है और फिर उसका जबरन धर्मांतरण कर देते है। पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक, साल 2013 से लेकर 2019 तक में अबतक 156 हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया जा चुका हैं। इन अपराधों के मामले बढ़ने के कारण साल 2019 में सिंध सरकार ने जबरन धर्मांतरण कर दूसरी शादी के खिलाफ एक बिल लाने का भी प्रयास किया गया लेकिन कट्टरपंथियों ने इसका विरोध कर दिया। ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदुओं की कुल आबादी  1.60% है वहीं केवल सिंध में 6.51% हिंदू रहते हैं। आपको बता दें कि, पाकिस्तान में हिंदू एक बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button