पुलिस ने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के एटीएम कार्ड को स्वैप कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के एटीएम कार्ड को स्वैप कर उसका का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक क्लो¨नग मशीन व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। सरगना ही कार्ड क्लोन कर लेता था और ठगी कर लेता था। आरोपितों की पहचान तरुण, विकास व पंकज निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच करने पर अहम सुराग मिले। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक सेल्समैन की संलिप्तता पाई गई। रविवार रात एल्डिको गोलचक्कर के समीप से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह का सरगना आरोपित तरुण एच्छर क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन पिछले डेढ़ वर्ष से नौकरी कर रहा था। पेट्रोल व डीजल डलवाने के बाद जब कोई ग्राहक अपना क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड आरोपित तरुण को पेमेंट करने के लिए देता था तो तरुण डेटा कापी करने वाली मशीन में ग्राहक के कार्ड को स्वैप कर चोरी छिपे एटीएम को अपनी दूसरी स्वैप स्कैनर डिवाइस में कापी कर लेता था।
ग्राहक के एटीएम का पिन डालने पर उसका पिन याद कर तत्काल ही वाट्सएप मैसेंजर व अन्य सोशल साइट के माध्यम से अपने साथियों मनीष, राजेश और शिवम को भेज देता था। उसके बाद तीनों आरोपित अपने गिरोह के बदमाश राजेश से मिलकर एक एटीएम क्लोन बनाते थे और पासवर्ड लेकर मुंबई, कोलकाता, राजस्थान समेत कई अन्य दूर के राज्यों में जाकर क्लोन एटीएम से रुपये निकालते थे और खरीदारी करते थे।आरोपित पचास से अधिक ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
- पेट्रोल पंप, दुकान व अन्य स्थानों पर एटीएम कार्ड स्वैप करवाते दौरान पिन कोड छिपाकर डाले।
- हमेशा देख ले कि पिन कार्ड जहां डाल रहे है उस स्थान पर ऊपर की ओर सीसीटीवी न लगा हो।
- किसी भी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर उसको अपने एटीएम का पिन न बताएं ।