बिहार के शेखपुरा में 6 बच्चों ने 2 बच्चियों से किया गैंगरेप, 2 गिरफ्तार
शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। बरबीघा थाना इलाके के एक गांव में 6 नाबालिग लड़कों ने 2 नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप किया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बरबीघा थाना पुलसि ने छापेमारी कर 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल फरार 4 लड़कों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपितों घटना को अंजाम देने से पहले मोबाइल पर गंदा वाला वीडियो देखा। पुलिस के अनुसार, सभी 6 आरोपितों ने सोमवार देर शाम एक जगह बैठकर मोबाइल में वीडियो देखा, उसके बाद उसी तरह से हरकत करनी चाही। बताया जाता है कि जहां पर बैठकर ये सब वीडियो देख रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर 2 लड़कियां खेत में घास काट रही थी। इसके बाद सभी उनके पास पहुंचे और बारी-बारी से दोनों बच्चियों के साथ रेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों से कहा कि इसके बारे में किसी को मत बताना। पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल सभी आरोपित 10 से 12 साल के हैं। जबकि दोनों पीड़िता 8-9 साल की हैं। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम पीड़िता की दादी ने मामला दर्ज कराया। उसके बाद दोनों पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए शेखपुरा भेज दिया है।