प्रभास और पूजा हेगड़े की राधे श्याम मेटावर्स में मचा रही धमाल
बाहुबली प्रभास की नई फिल्म राधे-श्याम ने एक नया इतिहास रच दिया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी है। बता दें कि, इस फिल्म के ट्रेलर को अब फेसबुक के मेटावर्स में भी देखा जा सकता है। राधे-श्याम फिल्म के ट्रेलर को मेटावर्स में ऑडियंस अपने अवतार में देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को आप भी मेटावर्स के जरिए देख सकते हैं। इसका तरीका बहुत आसान है। सबसे पहले आपको हाई-एंड डिवाइस की जरूरत होंगी क्योंकि लो स्पेसिफिकेशन के कारण डिवाइस का हैंग होने के चांसेस होते हैं। सबसे पहले आपको ब्राउजर में http://radheshyamworld.com/ को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी से इसपर साइन-अप करना होगा। मेटावर्स में आने से पहले आपका अवतार तैयार किया जाएगा।इसके लिए आपको कैमरे की परमिशन देनी होगी और फोटी क्लिक करके आप अपना अवतार तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आपको राधे-श्याम का सेटअप मिलेगा जहां पर आप इसके ट्रेलर को वर्चुअली देख पाएंगे और मूवी के ट्रेलर को एंजॉय कर सकते हैं।