मथुरा में चलती ट्रेन से कूदकर महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत से फरार हुए प्रेमी-प्रेमिका
मथुरा।महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत से प्रेमी-प्रेमिका मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को चलती ट्रेन से कूद कर भाग गए। महाराष्ट्र पुलिस उन्हें उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही थी। अब प्रेमी युगल को खोजने में मथुरा जीआरपी और महाराष्ट्र पुलिस जुटी हुई है।महाराष्ट्र के नासिक के अंबड़ थाना क्षेत्र का राहुल 15 वर्षीय किशोरी को लेकर सितंबर 2021 में भाग गया था। किशोरी के पिता ने अंबड़ थाने में राहुल के खिलाफ बेटी को फुसला कर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
महाराष्ट्र पुलिस ने राहुल को किशोरी के साथ रूद्रपुर से पकड़ा। अंबड़ थाने के उप निरीक्षक किरन देवीदास शिवाले, सिपाही कमलेश देवीदास आव और महिला सिपाही विमल एच पचैरे के साथ प्रेमी प्रमिका को लेकर रूद्रपुर की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौट रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस दोनों को मंगला एक्सप्रेस से नासिक लेकर जा रही थी। राहुल हथकड़ी में था, किशोरी महिला सिपाही के साथ थी। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कोसी रेलवे स्टेशन से पहले किशोरी और उसके प्रेमी ने लघुशंका के लिए कहा।