दिल्ली में लूटपाट की सूचना पर पहुंचे सिपाही को बदमाशों ने पीटा, दो महिला समेत छह गिरफ्तार

दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक वैन चालक के साथ लूटपाट की सूचना पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की बदमाशों ने पिटाई कर दी। सिपाही की शिकायत पर थाने से पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक संदीप मंगोलपुरी थाने में बतौर सिपाही तैनात है। रविवार की रात में वह अपने सहयोगी सिपाही जितेंद्र के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। रात करीब सवा 11 बजे एक शख्स उनके पास आया और मंगोलपुरी रिंग रोड फ्लाई ओवर के पास एक वैन चालक से लूटपाट किए जाने की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही दोनों पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। वहां पर दो महिला समेत पाच छह बदमाश वैन चालक से मारपीट कर रहे थे। पुलिसकर्मियों को देखते ही बदमाशों ने वैन चालक को छोड़कर उनकी पिटाई शुरू कर दी और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना को लेकर किसी तरह से सिपाही संदीप ने जानकारी थाने में दी। थाने से कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छह आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस घायल संदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। संदीप की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलकराज, धर्मपाल, उसका बेटा सुमित, प्रदीप, गंगा और तारा के रूप में हुई है। सभी आरोपी मंगोलपुरी के रहने वाले हैं।