कानपुर में नशे में धुत चालक ने कंटेनर से 7 को रौंदा, एक की मौत, छह घायल
कानपुर। कानपुर में जाजमऊ चेकपोस्ट पर मंगलवार शाम बेकाबू कंटेनर सात राहगीरों को रौंदते हुए डिवाइडर से जाकर टकरा गया। हादसे में एक टेनरीकर्मी की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इन सभी का हैलट में इलाज जारी है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रामादेवी से उन्नाव की तरफ शाम करीब साढ़े पांच बजे एक कंटेनर तेज रफ्तार में जा रहा था। जाजमऊ चेक पोस्ट से कुछ मीटर पहले कंटेनर अनियंत्रित होकर दौड़ने लगा।एक के बाद एक दो तीन ई-रिक्शा में टक्कर मारी और सात लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर रुक गया। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कई घायलों को कंटेनर के नीचे से निकाला और सभी को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने जाजमऊ ऊंचा टीला निवासी शहाबुद्दीन (50) को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। शहाबुद्दीन के परिवार में उनकी पत्नी हाशमी व बेटा काशिफ है।