आखिरी स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, शिवालयों में गूंजे जयकारे
प्रयागराज। माघ मेला के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर मंगलवार को संगम में पुण्य की आखिरी डुबकी के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। संगम समेत पांच हजार वर्ग मीटर लंबे गंगा घाटों पर हर हर महादेव के जयघोष से संगम क्षेत्र शिवमय हो गया। घाटों पर हल्दी-चंदन के टीके लगाकर महिलाएं गंगा पूजन करती रहीं और समूहों में जगह-जगह मंगलगीत गाए जाते रहे। रेती पर दीपदान, ध्यान और अनुष्ठान हो रहे हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि दोपहर दो बजे तक लगभग साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इसी तरह महाशिवरात्रि पर शिवालयों में सुबह से ही आस्था की कतारें लग गई हैं। मनकामेश्वर महादेव मंदिर में यमुना तट स्थित मंदिर से लेकर मुख्य सड़क तक लोग अपनी बारी के इंतजार में खड़े रहे। सोमेश्वर, भरद्वाजेश्वर समेत अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रही।