दिल्ली में शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी खत्म, करें रिपोर्ट, स्कूल न पहुंचने पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो वर्षों से स्कूल छोड़कर कोरोना ड्यूटी में तैनात शिक्षक अब फिर से कक्षाओं में पढ़ाते नजर आएंगे। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी को समाप्त कर दिया है। निदेशालय के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में दिल्ली में सभी पाबंदियों को समाप्त करने का आदेश आ गया है। सोमवार से सभी पाबंदियों से दिल्ली को मुक्त किया जा रहा है। इसको देखते हुए कोरोना ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को अपने मूल स्कूलों में सोमवार को रिपोर्ट करनी है। यदि शिक्षक रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।
आदेश के मुताबिक, जो शिक्षक डीडीएमए के मुख्यालय में तैनात हैं वह अगले आदेश तक वही तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि स्कूल खुलने के बाद से शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस वजह से शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग भी लगातार की जा रही थी। शिक्षक संघ से जुड़े संतराम के मुताबिक, निदेशालय ने सही समय पर फैसला दिया है। क्योंकि, 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा नजदीक हैं। शिक्षकों की स्कूल वापसी से छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा के मुताबिक, स्कूल के पूरी क्षमता के साथ खुलने पर स्कूलों में पूरे स्टाफ की आवश्यकता है। शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई का अधिक नुकसान हो रहा था, लेकिन नया फैसला राहत देने वाला है।