गाजियाबाद में सीज कार का टायर चुराते रंगे हाथ पकड़े सिपाही समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद ब्यूरो। जिले में खाकी के दाग लगातार गहरे हो रहे हैं। दो दिन पहले लूट के आरोप में दारोगा प्रवेंद्र गिरफ्तार हुआ तो शनिवार को पुलिस लाइन में सीज कार की स्टेपनी (स्पेयर टायर) चुराते सिपाही पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक टायर मेरठ स्थित पीटीएस (पुलिस ट्रेनिग स्कूल) में तैनात इंस्पेक्टर महेश की कार के लिए निकलवाया गया था। थाना कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर गोविदपुरम निवासी मैकेनिक मोहम्मद यूनुस और नवेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तो वहीं पुलिस लाइन में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार को निलंबित कर शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है। सिपाही से पुलिस पूछताछ कर रही है मेडिकल करा उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिक रोड थानाक्षेत्र निवासी सोनू की कार कुछ दिन पहले सीज हुई थी। कोर्ट से उसे छुड़वाने के आदेश लेकर शनिवार शाम वह पुलिस लाइन पहुंचे तो उनकी कार की स्टेपनी गायब थी और पास में ही यूनुस व नवेद अपने उपकरणों के साथ खड़े थे। उन्होंने तुरंत हंगामा किया तो आरआइ उदल सिंह मौके पर आए और दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में टायर चोरी की बात सामने आई और मौके से टायर भी बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया तो पता चला कि शनिवार को सीज वाहनों की सुरक्षा में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार ने ही इन्हें बुलाया था। सूचना के बाद एएसपी पुलिस लाइन आकाश पटेल मौके पर पहुंचे और कविनगर एसएचओ आनंद प्रकाश मिश्र व गोविदपुरम चौकी प्रभारी नरपाल सिंह को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने महेंद्र, नवेद व यूनुस व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को दोनों मैकेनिक गिरफ्तार कर लिए। साथ ही उनके बयान के आधार पर देर रात सिपाही महेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि विवेचना में एक अन्य व्यक्ति के रूप में मेरठ पीटीएस में तैनात इंस्पेक्टर महेश शर्मा का नाम प्रकाश में आया, जो उस समय मौके पर थे। बताया जा रहा है कि उक्त इंस्पेक्टर गाजियाबाद पुलिस लाइन में ही रहते हैं और इन्हें पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

घटनास्थल की पड़ताल के आधार पर केस दर्ज कर मैकेनिकों को जेल भेज दिया है। सिपाही को भी शनिवार आधी रात के बाद गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर से भी पूछताछ करेंगे।- निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी प्रथम।

सूत्रों के अनुसार मामले में मेरठ के एक इंस्पेक्टर की गाड़ी के लिए पार्ट्स बदलने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि मौके पर इंस्पेक्टर भी मौजूद था। वह भी सीज गाड़ियों से अपनी गाड़ी में सामान बदलवा रहा था। वह अपने कार के लिए स्टेपनी बदल रहा था। मौके पर पहुंचे एक अधिकारी ने उससे मेरठ से यहां आने पर सवाल किया। पुलिस ने इनकी पुष्टि नहीं की है। अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button