हैदराबाद में चाय बेचने वाले के नाम पर चल रहा था नोएडा में स्पा सेंटर
नोएडा ब्यूरो। सेक्टर-53 गिझौड़ स्थित आशीर्वाद कांप्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर का संचालक अनिरूद्ध यादव हैदराबाद में चाय बेचता है। तीन दिन पहले पुलिस से संपर्क होने पर उसने यह जानकारी दी थी। उसने पुलिस के सामने उपस्थित होने की बात कही थी लेकिन वह हैदराबाद से नहीं आया। पुलिस आशंका जता रही है कि स्पा सेंटर संचालन के पीछे कुछ सफेदपोश हो सकते हैं।
पुलिस की चार टीमें संचालक अनिरूद्घ यादव व मैनेजर जयप्रकाश यादव की तलाश कर रही हैं। इस मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली सेक्टर-24 में संचालक व प्रबंधक के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई थी। सेक्टर-53 में आशीर्वाद कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर जकूजी स्पा सेंटर में बृहस्पतिवार शाम को आग लग गई थी। आग बुझाने के बाद सर्च ऑपरेशन में स्पा सेंटर के पिछले हिस्से में महिला समेत दो लोगों के शव मिले थे। इनकी पहचान स्पा सेंटर की मैनेजर राधा चौहान व युवक अंकुश आनंद के रूप में हुई थी। इस मामले में नामजद आरोपियों स्पा सेेंटर के मालिक न्यू अशोक नगर, दिल्ली निवासी अनिरूद्घ यादव व प्रबंधक जयप्रकाश यादव की तलाश पुलिस की टीमें कर रही हैं लेकिन अब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जांच में यह बात सामने आई है कि अनिरूद्घ के नाम पर कुछ अन्य लोग इस स्पा को चला रहे थे। पुलिस का कहना है कि अनिरूद्ध की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट होगी।
स्पा सेंटर में आग लगने के बाद सेंट्रल नोएडा जोन के एक थाने में तैनात सिपाही का नाम सामने आया था। इस बारे में पुलिस जांच की जा रही है हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। बताया जाता है कि इस सिपाही के साथ स्पा के मैनेजर जयप्रकाश के संबंध रहे हैं। वहीं पुलिस इस बारे में भी पता लगा रही है कि जयप्रकाश किसके लिए काम करता था। कागजों में तो अनिरूद्घ यादव का नाम संचालक के रूप में है जबकि पुलिस की जांच दूसरी दिशा में जा रही है।