जहरीली शराब से आजमगढ़ में दस की मौत और 60 बीमार से ज्यादा बीमार

आजमगढ़,(उत्तर प्रदेश)। आजमगढ़ के अहरौला थानाक्षेत्र के माहुल कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम खरीदी गई जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग बीमार हैं। घटना के विरोध में सोमवार को लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने दिन में दो बजे से साढ़े तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम रखा।मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी और अहरौला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। जहरीली शराब पीने से रविवार से सोमवार शाम तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। 60 से अधिक बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं। हालांकि, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मात्र तीन लोगों की मौत शराब से होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो पांच की मौत की बात सामने आई थी। जांच करने पर तीन की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ लोगों के शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया कि शाम छह बजे तक 41 लोगों को रेफर किया जा चुका है। इनमें सात में ही शराब के लक्षण मिले हैं। बाकी सभी ठीक हैं, लेकिन उन्हें सतर्कता के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में लापरवाही बरते जाने पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी और अहरौला थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

किसी को उल्टी-दस्त, किसी को कम नजर आने की शिकायत

माहुल स्थित जिस दुकान से जानलेवा शराब की बिक्री की गई, उसे प्रशासन ने सीज कर दिया। यह दुकान पूर्व सांसद रमाकांत यादव के एक रिश्तेदार के नाम से आवंटित है। पुलिस ने शराब का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। दो सेल्समैन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के अनुसार शराब पीने के बाद किसी को पेट दर्द शुरू हो गया तो किसी को उल्टी व दस्त होने लगे। कुछ को कम नजर आने की शिकायत हो गई। जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिजन ने बताया कि शराब पीने से जिसकी मौत हुई है, उसे रात में उल्टी के साथ खून भी निकला था।जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत की घटना नई नहीं है। इससे पहले भी चार जहरीली शराब कांड में कई लोगों की जान जा चुकी है। वर्ष 2002 में इरनी में 11, वर्ष 2013 में मुबारकपुर में 53, वर्ष 2017 में सगड़ी क्षेत्र में 36 और 2021 में पवई में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। और अब अहरौला क्षेत्र में 10 लोगों की मौत हो गई।आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि घटना हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहली प्राथमिकता बीमार लोगों का बेहतर इलाज कराना है। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इन लोगों ने गंवाई जान

1. फेकू (32) निवासी माहुल
2. झब्बू (45) निवासी माहुल
3. रामकरन बिंद (55) माहुल
4. अच्छेलाल (40) माहुल
5. सतिराम (45) माहुल
6. विक्रम बिंद (55) रसूलपुर
7. पंचम (60) लहुरमपुर, पवई,
8. बुद्धू (50) राजापुर, पवई,
9. छेदी (54) राजापुर माफी, फूलपुर
10. रामप्रीत (55) दक्खिनगांवा, फूलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button