जहरीली शराब से आजमगढ़ में दस की मौत और 60 बीमार से ज्यादा बीमार
आजमगढ़,(उत्तर प्रदेश)। आजमगढ़ के अहरौला थानाक्षेत्र के माहुल कस्बे में स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम खरीदी गई जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। 60 से अधिक लोग बीमार हैं। घटना के विरोध में सोमवार को लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने दिन में दो बजे से साढ़े तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम रखा।मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी और अहरौला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। जहरीली शराब पीने से रविवार से सोमवार शाम तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। 60 से अधिक बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं। हालांकि, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मात्र तीन लोगों की मौत शराब से होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो पांच की मौत की बात सामने आई थी। जांच करने पर तीन की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ लोगों के शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया कि शाम छह बजे तक 41 लोगों को रेफर किया जा चुका है। इनमें सात में ही शराब के लक्षण मिले हैं। बाकी सभी ठीक हैं, लेकिन उन्हें सतर्कता के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में लापरवाही बरते जाने पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी और अहरौला थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।