गाजियाबाद एसएसपी कार्यालय पर दंपती ने किया आत्मदाह का प्रयास
गाजियाबाद ब्यूरो। एसएसपी कार्यालय पर सोमवार को एक दंपती अपने तीन बच्चों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचा और अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें रोक लिया। एसएसपी पवन कुमार अपने कार्यालय से बाहर निकलकर आए और पीड़ित पक्ष को समझाकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। एसएसपी ने पीड़ित के मामले में सीओ कविनगर अवनीश कुमार को जांच के आदेश दिए हैं।
कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर गांव निवासी राजेश चौधरी सोमवार को पत्नी आशा चौधरी, दो बेटों और बेटी के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आत्मदाह करने से रोका। जानकारी पुलिस कार्यालय में बैठे एसएसपी को हुई तो वह बाहर निकलकर आए और दंपती का दुखड़ा सुना। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रहने पड़ोसी आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं। जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है। एसएसपी ने कविनगर पुलिस को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनका आमना-सामना कराया। कई घंटे तक चली बैठक के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि राजेश चौधरी का कहना है कि उन्होंने एक शिकायती पत्र दिया था जिसपर कार्रवाई नहीं हुई। मामले में जांच कराई गई तो मामला रंजिश का निकला। एक पक्ष का कहना है कि कार्रवाई सही नहीं हुई। जांच कराई जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।