नोएडा में लिवइन पार्टनर पर अचानक लगाया दुष्कर्म और धर्मांतरण का आरोप
17 फरवरी की रात शाहनवाज व बैंक कर्मी महिला को शॉप्रिक्स मॉल में मिलना था। जैसे ही वह वहां पहुंचा तो महिला अपनी एयर होस्टेस सहेली व एक अन्य परिचित के साथ मॉल के पास पहुंची और वहां चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि मर्सडीज सवार युवक ने उससे दुष्कर्म किया है और धर्मांतरण कराना चाहता है। इसके बाद पुलिसकर्मी शाहनवाज को पकड़कर थाने ले आई। साथ ही, अधिकारियों को जानकारी दी। जब जांच की गई तो पता चला कि शिकायत करने वाली महिला साढ़े तीन साल से सहमति संबंध में थी।
शाहनवाज ने आरोप लगाया कि महिला उसका डेढ़ करोड़ रुपये का फ्लैट और मर्सडीज व ऑडी अपने नाम कराना चाहती है। इस कारण साजिश रची और पुलिस से झूठी शिकायत की। इस बारे में उसने कई सबूत भी दिए। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि जिस तरह की शिकायत की गई थी, पुलिस जांच में उस तरह के तथ्य नहीं मिले हैं। मामले में सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का भ्रम फैलाया जा रहा है। पुलिस पर आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। पुलिस की जांच में पता चला है कि बैंक कर्मी महिला शादीशुदा है और चार साल का एक बच्चा भी है। 18 मार्च को बच्चे का जन्मदिन है। शाहनवाज के मुताबिक, महिला ने कहा था कि जन्मदिन के बाद वह हमेशा के लिए उसके साथ शिफ्ट हो जाएगी और शादी कर लेगी, लेकिन इससे पहले ही उसने पुलिस से शिकायत कर दी। कुछ माह पहले शाहनवाज ने एक ऑडी कार खरीदी थी। इसमें महिला को ही नॉमिनी बनाया गया था। चार माह से शाहनवाज ऑडी की किस्त भी नहीं दे पा रहा है।