व्यवस्था ने मेरे करियर के साथ हुए अन्याय को दूर करने का काम किया : पूर्व डीजीपी संजय पांडेय
मुंबई,(महाराष्ट्र)। आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी संजय पांडेय को दो दिन पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद से हटा कर रजनीश सेठ को यह पद दे दिया गया था। अब पांडेय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि व्यवस्था ने मेरे करियर के साथ अतीत में हुए कुछ अन्याय को दूर करने के लिए काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि मैं साफ अंतरात्मा के साथ पद छोड़ रहा हूं।महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया था। उनसे पहले पांडेय नौ अप्रैल 2021 से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। पांडेय ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, इस 10 माह से अधिक की अवधि में मुझे कुछ दीर्घकालिक नीतिगत परिवर्तन करने में योगदान करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे कहा कि इनमें महिला पुलिसकर्मियों के लिए काम करने की स्थितियों में बदलान से लेकर पुरुषों व महिलाओं के लिए पुलिस बल में मान-सम्मान बढ़ाना शामिल है। पांडेय ने लिखा कि मैंने अतीत में कई समस्याओं और मेरे काम को कमतर करने के लिए की गई कई कोशिशों का सामना किया है और असल में ईमानदारी से किए गए काम के लिए मान्यता भी प्राप्त की है। पांडेय ने कहा कि मौजूदा समय में एकमात्र विडंबना यही है कि व्यवस्था ने अतीत में मेरे करियर के रिकॉर्ड के साथ किए गए कुछ अन्याय को दूर करने के लिए काम किया। मैं साफ अंतरात्मा के साथ इस पद को छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे मन में न तो डीजीपी के अतिरिक्त प्रभार के लिए कोई आकांक्षा थी और न ही जब मुझे कोई जिम्मेदारी दी गई तो मैं उससे पीछे हटा।