आठवीं की बोर्ड परीक्षा का विरोध, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
गुरुग्राम। कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर साइबर सिटी में अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने संदेश लिखी तख्तियां हाथ में लेकर परीक्षा कराने के निर्णय का विरोध किया। इनका कहना था कि बिना तैयारी के बोर्ड की परीक्षा लेना उचित नहीं है। यदि बोर्ड परीक्षा लेना ही था तो सत्र शुरू होने के साथ ही इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड और राज्य शैक्षिक अनुसंधान तथा प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा इस परीक्षा का पेपर तैयार किया जा रहा है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा केवल विद्यार्थियों के मूल्यांकन को लेकर ली जाएगी। प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों ने कहा कि परीक्षा के नाम पर विद्यार्थियों को भयभीत करने का काम किया जा रहा है। निजी स्कूलों में जिन अभिभावकों के बच्चे पढ़ रहे हैं उनका कहना है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाना उचित नहीं है। सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वालों के साथ यह अन्याय है।अभिभावक का कहना है कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा करवाने का जो निर्णय लिया है वह जल्दबाजी में लिया गया है। प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों ने कहा कि यदि परीक्षा लेनी ही है तो सीबीएसई और आइसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने बोर्ड के अनुसार ही परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान की जाए।