नोएडा में अजनारा सोसाइटी की 16वीं मंजिल से गिरी 11 वर्षीय छात्रा, हुई मौत
नोएडा ब्यूरो। नोएडा के सेक्टर-74 स्थित अजनारा ग्रैंड सोसाइटी में शुक्रवार रात 16वीं मंजिल से गिरकर 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बास्केटबॉल खेलते समय बच्ची के नीचे गिरने की आशंका जताई है। पुलिस सोसाइटी के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।एडीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार, निजी कंपनी में कार्यरत रवि शर्मा परिवार के साथ 16वीं मंजिल पर रहते हैं। शुक्रवार शाम को डीपीएस में छठी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी स्नेहा (11) बालकनी में बास्केटबॉल खेल रही थी। इस दौरान संदिग्ध हालात में स्नेहा नीचे गिर गई। सुरक्षा गार्ड की सूचना पर परिजन बच्ची को सेक्टर-119 स्थित त्रिपाठी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि स्नेहा की मौत से सभी सदमे में हैं। वह काफी मिलनसार थी।अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष विवेक कुमार ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के फ्लैटों की बालकनी में लगी ग्रिल की ऊंचाई काफी कम है। इस कारण यह घटना हुई। मानक के अनुरूप यदि ग्रिल होती तो हादसे से बच्ची की जान नहीं जाती। यदि बिल्डर की ओर से कोई कदम न उठाया गया तो फिर भी इस तरह की घटना हो सकती है।