प्रदीप गुप्ता को बनाया गया कानपुर जोन का डीआईजी कारागार, 2010 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी
Pradeep Gupta has been appointed as DIG Prison of Kanpur Zone, he is a 2010 batch IPS officer
कानपुर/उत्तर प्रदेश। कानपुर जोन के उप महानिरीक्षक कारागार पद पर आईपीएस प्रदीप गुप्ता की तैनाती दी गई है। 2010 के बैच के इस आईपीएस अधिकारी को अहम जिम्मेदारी दी गई है। प्रदीप गुप्ता का पिछले माह ही तबादला हुआ था। अब एक बार फिर उनके ट्रांसफर की अधिसूचना जारी की गई है। सरकार की ओर से उन्हें तत्काल अपने कार्यस्थल पर योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है।
यूपी सरकार के विशेष सचिव मदन मोहन की ओर से आईपीएस प्रदीप गुप्ता के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदीप गुप्ता को डीआईजी, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, लखनऊ से डीआईजी कारागार, कानपुर जोन के पद पर तैनात किया जाता है। उन्हें अपने कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सरकार को जानकारी देने को कहा गया है।
प्रदीप कुमार वर्ष 1994 में यूपी पुलिस में नियुक्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने कई स्थानों पर अपना योगदान दिया। उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए वर्ष 2010 में आईपीएस में प्रमोट कर दिया गया। वे 2023 में सेलेक्शन ग्रेड में आए और एक जनवरी 2024 को डीआईजी पद पर प्रमोट हुए।
प्रदीप गुप्ता को पिछले माह ही दूरसंचार के डीआईजी से ट्रांसफर कर कारागार प्रशासन एवं सुधार का डीआईजी बनाया गया था। अब उन्हें कानपुर भेजा गया है।
प्रदीप गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म कृष्ण कुमार गुप्ता के परिवार में 12 अक्टूबर 1966 को हुआ था। उन्होंने भौतिकी विषय से मास्टर्स तक की पढ़ाई की है। अब वे कानपुर जोन में कारागार की व्यवस्था को संभालेंगे।