देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, आषाढी वारी के दिंडियों को देगी 20,000 रुपये अनुदान
Devendra Fadnavis government's big decision, will give Rs 20,000 grant to the Dindis of Ashadhi Wari
मुंबई/एजेंसी। आषाढी वारी में भाग लेने वाले वारकरियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार 10 प्रतिष्ठित पालकियों के साथ चलने वाली 1109 दिंडियों को प्रतिदिन दिंडी 20,000 रुपये अनुदान देगी। इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी किया है। वैसे, पिछले साल भी तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पालकी में भाग लेने वाले प्रत्येक दिंडी के लिए 20,000 रुपये की आर्थिक मदद दी थी।
विभागीय आयुक्त ने साल 2023-24 में 1109 दिंडी की एक लिस्ट राज्य सरकार को दी थी। पिछले साल की तरह इस साल भी पंढरपुर में आषाढ़ी एकादशी यात्रा के लिए 10 प्रतिष्ठित पालकियों के साथ चलने वाली 1109 दिंडी को प्रतिदिन 20 हजार रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर पंढरपुर की दिशा में निकले लाखों वारकरियों के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कक्ष ‘चरणसेवा’ उपक्रम लागू करेगी।
नाशिक, जालना, सातारा, सोलापुर और पुणे जिले से निकली पालकियों में शामिल होने वाले वारकरियों के स्वास्थ्य की जांच, इलाज और चरण सेवा करने के लिए तकरीबन 5 हजार चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सरकार के आदेश के अनुसार, वारकरियों की दिंडी के लिए 43 स्थानों पर रुकने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर चरण सेवा की जाएगी और वहां सुसज्जित चिकित्सा जांच केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा दिंडी मार्ग पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के समन्वय से यह सेवा प्रदान की जा रही है।
वारी महाराष्ट्र में एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है। यह यात्रा आषाढ़ और कार्तिक माह की एकादशी पर साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस साल वारी समारोह के लिए राज्य पुलिस बल के 6,000 पुलिसकर्मियों और 3,200 होमगार्डों को तैनात किया जाएगा। रिजर्व पुलिस बल की छह टुकड़ियों को तैनात किया गया है। पूरे पालकी मार्ग पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।
5200 एसटी बसों की मिलेगी सेवाआषाढ़ी एकादशी के मौके पर भगवान विठ्ठल का दर्शन करने के लिए राज्यभर से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्से से बड़ी संख्या में भक्त पंढरपुर आते हैं। भक्तों की सेवा के लिए राज्य परिवहन महामंडल एसटी 5200 विशेष बसें चलाने जा रही है। ऐसी जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी।